
गायत्री परिवार के मुखिया को नहीं पसंद राहुल की सूरत, बोले- नहीं चाहता उनसे मिलना
नई दिल्ली। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रमुख डॉक्टर प्रणव पांड्या ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रणव का कहना है कि उनको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सूरत अच्छी नहीं लगती। यही कारण है कि उनका राहुल को देखने व उनसे मिलने का कभी मन नहीं करता है। प्रणव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर वह कभी राहुल गांधी से मिले तो बिल्कुल आम नागरिक की तरह ही मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वह अमित शाह की तरह उनका स्वागत नहीं करने वाले। इसलिए वह चाहते हैं अगर राहुल गांधी उनसे मिलना चाहें तो लाइन में लगकर ही उनसे मिलें।
दरअसल, चर्चा है कि गायत्री परिवार के प्रमुख भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। इसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस के सीनियर लीडर्स उनसे संपर्क साधकर समर्थन पर बात कर सकते हैं। माना जाता है कि गायत्री परिवार के पास करीब पर 25 करोड़ लोगों का वोट बैंक है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रमुख डॉक्टर प्रणव पांड्या से बात करना चाहते हैं।
अब जबकि प्रणव ने राहुल को लेकर इस तरह का बयान दिया है तो इस बात की संभावना कम ही हैं कि वह कांग्रेस को समर्थन देंगे। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जब प्रणव से मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने शाह का स्वागत किया था, लेकिन जब समर्थन पर बात हुई तो उन्होंने कोई भी आश्वासन देने से मना कर दिया था। माना जा रहा है कि गायत्री परिवार कहने भर से करोड़ों वोटर्स चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल का पलड़ा भारी कर सकते हैं।
Published on:
28 Jun 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
