
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, देश में जश्न
नई दिल्ली। नव वर्ष 2019 के आगाज पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने नव वर्ष के पावन अवसर पर सभी देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। राष्ट्रपति कोविंद ने नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने टीवट कर कर कहा कि मैं कामना करता हूँ कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सबको नए साल की बधाई दी है।
दुनिया भर में लोग जोर-शोर से मनाया जा रहा नया साल 2019
वहीं, दूसरी ओर देश भर में नव वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जश्न में डूबा है। आपको बता दें कि नया साल 2019 दुनिया भर में लोग जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इस मौके पर जहां कुछ जगहों पर जमकर आतिशबाजी की गई, वहीं कई जगहों पर लोगों ने नाच गाकर नए साल का जश्न मनाया। वहीं भारत में भी कई शहरों में लोग सड़कों पर इकट्ठे होकर एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने सड़कों पर उतर आए लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने सड़कों पर उतर आए। दिल्ली के क्नॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लोगों अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया। वहीं, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां लोग अपने बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। इसके अलावा मुंबई का मरीन ड्राइव भी काफी आकर्षण का केंद्र रहा।
Updated on:
01 Jan 2019 10:21 am
Published on:
01 Jan 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
