29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: चिराग पासवान को कैबिनेट में मंत्री बनाने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी! पार्टी नेता ने किया खुलासा

Bihar: लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले चिराग पासवान को अपने खेमे में शामिल करना चाहती है। इसके लिए चिराग की तरफ से भी ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। बस आधिकारिक घोषणा बाकी है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prashant Tiwari

Jul 11, 2023

pm_modi_with_chirag.jpg


लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपना कुनबा बड़ा करना चाहती है। इसके लिए वह लगातार अपने पुराने गठबंधन के साथियों को फिर से साथ लाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में रामविलास पासवान के बाद दो धड़ों में बंटी लोजपा के चिराग गुट को भी भाजपा अपने साथ लाने को बेताब है। चिराग पासवान भी NDA के साथ जाने के लिए तैयार है। कहा तो यह भी जा रहा है कि चिराग मोदी कैबिनेट के अगले विस्तार में ही मंत्री बन जाएंगे। सब कुछ तय हो गया है बस आधिकारिक घोषणा बाकी है।

मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे चिराग- चिराग गुट

एलजेपी रामविलास के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि चिराग पासवान को कैबिनेट में मंत्री पद की पेशकश की गई थी और लोकसभा में पार्टी के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था के लिए बातचीत की जा रही थी। हम सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है। जैसे ही विभाग तय हो जाएगा आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि एलजेपी रामविलास अगले साल के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सहित बिहार में छह लोकसभा सीटें और राज्यसभा में एक सीट चाहती है।

विधानसभा चुनाव में जदयू को नुकसान पहुंचा चुके है चिराग

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि चिराग ने बीजेपी के इशारे पर उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में काफी नुकसान पहुंचाया। अब नीतीश के आरोप सही हों या गलत, लेकिन जेडीयू को नुकसान पहुंचाने वाली बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। ऐसे में चिराग पासवान को साथ रखने में बीजेपी और खास कर पीएम मोदी के लिए फायदेमंद सौदा ही मान रहे हैं। बस लाख टके का सवाल यही है कि अगर चिराग की मांग बीजेपी ने मान ली तो उनके चाचा पशुपति कुमार पारस का क्या होगा?

चाचा पशुपति को मनाने में जुटी भाजपा

सूत्रों के मुताबिक भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले लोजपा के दोनों गुटों में सुलह कराना चाहती है। इसके लिए भाजपा के बड़े नेता लगातार पशुपति पारस के साथ बैठक कर रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ शर्तों के साथ दोनों धड़ों के नेता एक साथ आ सकते है।

कल गृह राज्य मंत्री से की थी मुलाकात

बता दें कि NDA में शामिल होने के चर्चाओं के बीच चिराग सोमवार को पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिले। हालांकि राय ने इस मुलाकात को राजनीतिक न बताकर पारिवारिक बताया था। और कहा था कि चिराग उनके घर के सदस्य की तरह है। वो अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए आए है।

ये भी पढ़ें: PM cabinet expansion: इन मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी! नए चेहरों को मौका देना चाहती है पार्टी


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग