
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपना कुनबा बड़ा करना चाहती है। इसके लिए वह लगातार अपने पुराने गठबंधन के साथियों को फिर से साथ लाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में रामविलास पासवान के बाद दो धड़ों में बंटी लोजपा के चिराग गुट को भी भाजपा अपने साथ लाने को बेताब है। चिराग पासवान भी NDA के साथ जाने के लिए तैयार है। कहा तो यह भी जा रहा है कि चिराग मोदी कैबिनेट के अगले विस्तार में ही मंत्री बन जाएंगे। सब कुछ तय हो गया है बस आधिकारिक घोषणा बाकी है।
मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे चिराग- चिराग गुट
एलजेपी रामविलास के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि चिराग पासवान को कैबिनेट में मंत्री पद की पेशकश की गई थी और लोकसभा में पार्टी के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था के लिए बातचीत की जा रही थी। हम सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है। जैसे ही विभाग तय हो जाएगा आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि एलजेपी रामविलास अगले साल के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सहित बिहार में छह लोकसभा सीटें और राज्यसभा में एक सीट चाहती है।
विधानसभा चुनाव में जदयू को नुकसान पहुंचा चुके है चिराग
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि चिराग ने बीजेपी के इशारे पर उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में काफी नुकसान पहुंचाया। अब नीतीश के आरोप सही हों या गलत, लेकिन जेडीयू को नुकसान पहुंचाने वाली बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। ऐसे में चिराग पासवान को साथ रखने में बीजेपी और खास कर पीएम मोदी के लिए फायदेमंद सौदा ही मान रहे हैं। बस लाख टके का सवाल यही है कि अगर चिराग की मांग बीजेपी ने मान ली तो उनके चाचा पशुपति कुमार पारस का क्या होगा?
चाचा पशुपति को मनाने में जुटी भाजपा
सूत्रों के मुताबिक भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले लोजपा के दोनों गुटों में सुलह कराना चाहती है। इसके लिए भाजपा के बड़े नेता लगातार पशुपति पारस के साथ बैठक कर रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ शर्तों के साथ दोनों धड़ों के नेता एक साथ आ सकते है।
कल गृह राज्य मंत्री से की थी मुलाकात
बता दें कि NDA में शामिल होने के चर्चाओं के बीच चिराग सोमवार को पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिले। हालांकि राय ने इस मुलाकात को राजनीतिक न बताकर पारिवारिक बताया था। और कहा था कि चिराग उनके घर के सदस्य की तरह है। वो अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए आए है।
ये भी पढ़ें: PM cabinet expansion: इन मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी! नए चेहरों को मौका देना चाहती है पार्टी
Published on:
11 Jul 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
