
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि PM मोदी की कल राजधानी में प्रस्तावित रोड शो को कैंसिल कर दिया गया है। उनका यह रोड शो राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक होना था। बता दें कि प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मौसम बना कारण
प्रधानमंत्री का रोड शो कैंसिल होने के पीछे बी डी शर्मा ने बताया कि PM के भोपाल दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा ने उनके रोड शो का प्लान किया था। लेकिन पीएमओ से अनुमति नहीं मिली। जब अनुमति मिली तो भोपाल में सबसे छोटा रोड शो प्लान किया गया। राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक सिर्फ 350 मीटर में रोड शो करने की योजना बनी। अब इस रोड शो को भोपाल में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रद्द कर दिया गया है।
इससे पहले भी PM का रोड शो हुआ चुका है कैंसिल
यह कोई पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री का भोपाल में रोड शो कैंसिल हुआ है। इससे पहले अप्रैल में भी प्रधानमंत्री भोपाल आए थे। लेकिन इंदौर में बावड़ी के ऊपर की छत गिरने से हुए हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो रद्द कर दिया गया था।
मौसम को देखते हुए तैयारियों में जुटा प्रशासन
PM के दौरे के दौरान मौसम किसी भी तरह से बाधा न बने इसके लिए प्रशासन कार्यक्रम में बदलाव से जुड़े सभी विकल्पों के अनुसार तैयारी कर रहा है। भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने पर मौसम खराब हुआ तो प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। अभी उनके एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी पहुंचने का कार्यक्रम है।
यहां से सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इस दौरान ही राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक उनका रोड शो प्रस्तावित था। खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल के लालपुर गांव में ठहरने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं को देखा गया है।
ये भी पढ़ें: ओवैसी को विपक्षी बैठक में नहीं बुलाने पर भड़के सपा सांसद, बोले- ये कैसी एकता, जिसमें मुस्लिमों के लिए जगह नहीं
कुछ यूं रहेगा PM का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर प्रोटोकॉल आ गया है। PM सुबह 8:35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे और सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सुबह 10:15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए हेलीकॉप्टर में उड़ान भरेंगे। करीब 10:30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे।11:00 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद 11:05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे। सुबह 11:15 से 12:15 बजे तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दोपहर 12:30 बजे भोपाल के लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 12:55 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
Published on:
26 Jun 2023 01:07 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
