
बेंगलूरु. पूर्व गृहमंत्री और विधायक अरगा ज्ञानेंद्र ने पश्चिमी घाट पर कस्तूरीरंगन पैनल की रिपोर्ट के खिलाफ शिवमोग्गा में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तुलना 'जले हुए आदमी' से करने के विवादास्पद बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने प्रदर्शन किया।हालांकि बाद में ज्ञानेन्द्र ने कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी और मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं बिना शर्त माफी मांगूंगा। मैं ईश्वर खंड्रे का नाम लेने वाला था। लेकिन गलती से मेरे मुंह से खरगे निकल गया।

