Punjab Assembly Election 2022: क्या दलित और हिंदुओं के भरोसे चुनाव जीत पाएगा शिरोमणि अकाली दल?
नई दिल्लीPublished: Jul 15, 2021 11:44:46 pm
बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद शिरोमणि अकाली दल को सत्ता में वापसी के लिए एक ऐसे सहयोगी की जरूरत है, जिसका सहारा लेकर वो कांग्रेस और आप को चुनावी मात दे सके। यही वजह है अकाली दल ने दलित और हिंदू डिप्टी सीएम बनाने का कार्ड खेल दिया है।
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 ( Punjab Assembly Election 2022 ) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सियासी मात देने के लिए शिरोमणी अकाली दल ने 33 दिन पहले बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन चुनावी गठबंधन की घोषणा की थी। साथ ही 117 में से 20 सीटें और डिप्टी सीएम का पद बसपा को देने की घोषणा की थी। 15 जुलाई यानि आज अकाली दल सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने घोषणा की कि कि अगर शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन सत्ता में आई तो दूसरा डिप्टी सीएम भी हिंदू समुदाय से होगा।