scriptSpecial antivirus technology will be installed in Parliament to prevent corona aerosol infection | कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संसद में लगेगा स्पेशल एंटीवायरस सिस्टम, सुरक्षा की 99% गारंटी | Patrika News

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संसद में लगेगा स्पेशल एंटीवायरस सिस्टम, सुरक्षा की 99% गारंटी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 14, 2021 07:44:32 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

 

संसदीय सत्र के दौरान कोरोना व अन्य वायरल संक्रमण को रोकने के लिए यूवी-सी प्रकाश पर आधारित एंटीवायरस सिस्टम केंद्रीय कक्ष, कमेटी और लोकसभा कक्ष में स्थापित किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन पहले की तरह जारी रहेगा।

parliament
नई दिल्ली। पांच दिन बाद यानि 19 जुलाई से संसद का मानूसन सत्र ( Monsoon Session ) शुरू होने जा रहा है। संसद ( Parliament ) सत्र के दौरान सदस्यों को कोरोना संक्रमण की मार से बचाने के लिए विशेष यूवी-सी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। ताकि 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान सांसदों व संसदीय गतिवधियों में शामिल लोगों को कोरोना संक्रमण से निजात मिल सके। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR ) द्वारा विकसित हवा में वायरस संक्रमण को रोकने के लिए स्पेशल प्रणाली संसद भवन में स्थापित की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.