Hunger crisis: कोरोना के चलते मिडिल क्लास वाले भी राशन के लिए लाइन में लगने को मजबूर - स्टडी
नई दिल्लीPublished: Jul 14, 2021 06:40:20 pm
Hunger crisis: स्टडी के मुताबिक भारत में 375 रुपए से कम आये वाले लोगों की संख्या कोरोना के चलते आठ माह के अंदर 29.86 करोड़ से बढ़कर 52.9 करोड़ तक पहुंच गई। इनमें से अधिकांश लोग अपने बच्चों को सोने से पहले भरपेट खाना देने की भी स्थिति में नहीं रहे।
नई दिल्ली। सवा साल से ज्यादा समय से जारी कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से देश की अर्थव्यवस्था नाजुक मोड़ पर है। लंबे अरसे बाद देश में बड़े पैमाने प हंगर क्राइसिस के संकेत मिलने लगे हैं। कोरोना की पहली लहर लोगों के लिए कष्टदायक था तो दूसरी लहर की वजह से जमीनी हकीकत का अंदाजा लगाना पाना मुश्किल हो गया है। अगर तीसरी लहर आई तो पता नहीं कैसे हालात होंगे? कहने का मतलब यह है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण करोड़ों लोगों को आर्थिक संकट या यूं कहें कि भुखमरी के कगार पर ला खड़ा कर दिया है।