कोरोना ने बिगाड़ा बैलेंस, जून में बाउंस हुई EMI पेमेंट की 3.2 करोड़ ट्रांजेक्शन
नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 10:13:12 pm
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक जून माह में ऑटो डेबिट EMI के फेल या बाउंस होने की संख्या में आश्चर्यजनक इजाफा हुआ है।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है। खासकर बैकिंग सेक्टर की गतिविधियों को। दूसरी लहर की वजह से लोगों की जेबें भी बड़े पैमाने पर ढीली हुईं। पिछले तीन महीनों के दौरान ऑटोमेटिक डेबिट होने वाले ईएमआई ट्रांजेक्शन के फेल के होने की संख्या देखकर तो ऐसा ही लगता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) के मुताबिक जून माह में ऑटो डेबिट EMI के फेल या बाउंस होने की संख्या में आश्चर्यजनक इजाफा हुआ है।