
Punjab CM Charanjit Singh Channi announces to waive electricity bills
नई दिल्ली। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनाव से पहले आज कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। पंजाब सीएम का कहना है कि बिजली का बिल न भरने की वजह से जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं उन्हें जल्द ही बहाल किया जाएगा। चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि मैं अच्छी तरह से समझता हूं कि बिजली का अधिक बिल आने से हमारे किसान भाई उसका भुगतान नहीं कर पाते। अब उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। पंजाब सीएम ने कहा कि जो लोग बिजली के बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं, उनके लिए मैं हूं।
53 लाख लोगों के बिजली बिल होंगे माफ
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब सीएम ने ऐलान किया कि 2 किलोवॉट की सामर्थ्यता वाले लोगों का बिजली का बिल माफ किया जाएगा, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। सीएम ने बताया कि इसका लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को एक प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। राज्य के करीब 53 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं सरकार इसके लिए करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
सिद्धू के इस्तीफे पर क्या बोले चन्नी
इस दौरान पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर भी बात की। उन्होंने बताया कि मैंने इस विषय पर सिद्धू से बात की है और उन्हें आमत्रित किया है। आज या कल मैं उनसे मुलाकात करूंगा। बता दें कि इस्तीफे के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी नारजगी की वजह भी बताई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि नई सरकार में ऐसे लोगों की नियुक्ती की है, जिन्होंने बेदअदबी के लिए दोषी लोगों को सुरक्षा दी और उनके केस लड़े हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के सीएम बनने के बाद ही चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के हित में काम करने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने बिजली के बिल में राहत देने और जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए थे उन्हें फिर से बहाल करने का ऐलान किया था। बता दें कि पंजाब में बिल बकाया होने की वजह से करीब 1 लाख लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं।
Published on:
29 Sept 2021 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
