14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab Assembly Election: CM चन्नी के बयान पर घमासान, BJP ने UP और बिहार के अपमान को बनाया मुद्दा

Punjab Legislative Assembly election, 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ((Priyanka Gandhi Vadra) की मौजूदगी में चुनावी मंच से कहा- यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया को राज करने के लिए न घुसने दें। इस बयान के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई।

2 min read
Google source verification
Factors that can make and break CM Channi Punjab election game plan

Factors that can make and break CM Channi Punjab election game plan

पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पंजाब के चुनावी मंच से उत्तर प्रदेश बिहार और दिल्ली की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसे मुद्दा भी बनाया है। भाजपा के कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने जब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने बयान को तोड़मरोड़ पेश किए जाने की शिकायत की।

दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पंजाब के रोपड़ में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था, पंजाबियों एकजुट हो जाओ... ये जो यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया आ गए हैं, इनको घुसने मत देना। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई। बीजेपी ने इस बयान को विभाजनकारी मानसिकता वाला बताया।

क्या बोले बीजेपी नेता ?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री चन्नी के बयान को कांग्रेस की विभाजक सोच बताते हुए कहा कि यूपी में लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ और पंजाब में जाकर पंजाब की बहु बन जाती हैं। फिर यूपी और बिहार के भैयों को भगाने की बात।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आख़िर किस मुंह से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं? चन्नी जी यूपी बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, और प्रियंका गांधी तालियाँ बजा रही हैं..ख़ुशी मना रही हैं। ठीक से पहचानिए,ये वही लोग हैं जो भारत की अखंडता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं।

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े हो कर हंस रही है, तालियाँ बजा रही हैं। ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर?