21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैटिन साड़ी के साथ क्वर्की सिल्वर ज्वेलरी का ट्रेंड

दीपावली और नवरात्रि को लेकर फैशन में हुए बदलाव

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Vishwakarma

Sep 23, 2021

,,

सैटिन साड़ी के साथ क्वर्की सिल्वर ज्वेलरी का ट्रेंड,सैटिन साड़ी के साथ क्वर्की सिल्वर ज्वेलरी का ट्रेंड,सैटिन साड़ी के साथ क्वर्की सिल्वर ज्वेलरी का ट्रेंड

भोपाल.गणेश चतुर्थी के बाद से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अब महिलाएं नवरात्रि और दीपावली की तैयारी तैयारियों में लगी हुईं हैं। महिलाओं के बीच भी इन त्योहार को लेकर काफी क्रेज होता है। इस खास मौके पर शहर की गल्र्स भी मेकअप, आउटफिट्स, गहनें, मेहंदी सभी का खास ख्याल रख रही हैं। वहीं फैशन डिजाइनर्स के अनुसार इन दिनों महिलाओं के बीच सैटिन साड़ी के साथ क्वर्की सिल्वर ज्वेलरी का कॉम्बीनेशन बहुत पसंद किया जा रहा है। गल्र्स अपनी ड्रेस में ट्रेडिशनल नवरात्रि लुक भी पंसद कर रही हैं। दीपावली के लिए ट्रेडिशन लंहगा भी तैयार किए जा रहे हैं।

फैशन जगत में नए रेंज और ट्रेंड के साथ कलेक्शन
फैशन डिजाइनर ताजवर खान ने बताया कि फेस्टिव सीजन आने वाला है। इसके लिए सभी ने तैयारियों शुरू कर दी हैं। दो साल बाद कोरोाना काल में फैशन जगत में इसके लिए नए रेंज और ट्रेंड के साथ कलेक्शन आ रहे हैं। जिसमें कॉटन को तवज्जो दी जा रही है। क्योंकि इसे पार्टी के साथ नॉर्मल भी पहन सकते हैं। इस बार कलेक्शन में जार्जट के फ्लॉरलेंथ अनारकली विथ ऑर्गेंजा दुपट्टा को काफी पंसद किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेस, एथनीक और इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन की डिमांड भी हो रही है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ लेयर्ड नट लहंगा
फैशन एंड इलस्टे्रशन फैकल्टी, आइआइएफटी सोनल वंजारे ने बताया कि हमारे पहनावे भारतीय संस्कृति की पहचान रहे हैं। इन दिनों महिलाओं और गल्र्स के बीच सैटिन साड़ी के साथ क्वर्की सिल्वर ज्वेलरी को काफी पंसद किया जा रहा है। इसके साथ ही सिल्वर एक्सेसरी के साथ कॉटन चंदेरी साड़ी, ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ लेयर्ड नॅट लेहंगे को गल्र्स अपने वॉर्डरोब को शामिल कर रही हैं। वहीं नवरात्रि के लिए गल्र्स में ट्रेडिशनल नवरात्रि लुक भी पहनावे में शामिल कर रही हैं।

पॅप्लम टॉप और स्ट्राइप्ड स्कर्ट
फैशन एक्सपर्ट एंड डायरेक्टर आइआइएफटी भोपाल के विशाल तलरेजा ने बताया कि पहनावे को लेकर सभी की डिमांड होती है कि कुछ अलग पहनना है। इसलिए महिलाओं में सिल्वर ज्वेलरी और बैकलेस डोरी ब्लाउज को भी काफी ट्रेंड किया जा रहा है। वहीं, क्वर्की सिल्वर ज्वेलरी को लेहेंगे और नेट ब्लाउज के साथ कॉम्बीनेशन करने का भी चलन है। पॅप्लम टॉप और स्ट्राइप्ड स्कर्ट को दीपावली के लिए स्पेशल तैयार किए जा रहे हैं।