
रोजगार के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने किसानों को मुक्त कर दिया है। किसान अब अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। क्या मोदी जी मुझे बताएंगे कि किसान अपनी उपज को हवाई जहाज से बेचने जाएगा या वह सड़क मार्ग से जाएगा? अगर उन्हें सड़क मार्ग से जाना है तो बिहार में सड़कें कहां हैं?
2 करोड़ युवाओं को अभी तक नहीं दिया रोजगार
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला। पीएम मोदी ने नोटबंदी लागू कर लोगों को परेशान किया। आज तक विदेशों से कालाधन नहीं ला सके। जनता से ही रुपए लेकर बैंक में जमा करवा दिया। हमारा पैसा हमारे जेब से निकालकर पूंजीपतियों के जेब में डाल दिया।
Updated on:
04 Nov 2020 03:33 pm
Published on:
04 Nov 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
