
Rahul gandhi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को अमेठी में किए दावों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया है कि अमेठी की हथियार फैक्ट्री का शिलान्यास मैंने किया। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि पीएम मोदी झूठ बोलने की आदतों से बाज नहीं आएंगे। उन्होंने एक बार फिर झूठ बोला है।
कांग्रेस ने ट्वीट में क्या कहा?
राहुल गांधी ने बताया है कि प्रधानमंत्रीजी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
कांग्रेस को विकास से लगता है डर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अमेठी के विकास से डर लगता है।
यहां बनेगी मेड इन अमेठी राइफल
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में जाकर कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था। उन्होंने इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग जगह-जगह घूमकर मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा आदि भाषण देते हैं। उन्हें नहीं पता कि ये मोदी है। अब यहां मेड इन अमेठी राइफल बनने वाली है और दुनिया भर में इसी नाम से जानी जाएगी।
Updated on:
04 Mar 2019 01:25 pm
Published on:
04 Mar 2019 10:40 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
