20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री का राहुल पर निशाना, कहा- अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं, अभी और करें पढ़ाई

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अर्थशास्त्री बनने के लिए राहुल गांधी को और पढ़ाई करने की सलाह दे डाली।

2 min read
Google source verification

image

ashutosh tiwari

Dec 05, 2017

Rahul Gandhi,BJP,Congress,Twitter,jitendra singh

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को ट्विटर पर एक गलत आंकड़ा पेश कर बीजेपी के निशाने पर आ गए। राहुल के ट्वीट के बाद जहां बीजेपी नेताओं ने उन पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस नेता उनका बचाव करते नजर आए। मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल और उनकी टीम को अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है, जिस वजह से वो गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल लगातार आंकड़ों को मैनिपुलेट करके पेश करते आ रहे हैं जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने अर्थशास्त्री बनने के लिए उन्हें और पढ़ाई करने की सलाह दे डाली।

वहीं उन्होंने राहुल के प्रश्नों पर कहा कि हमारी टीम राहुल के प्रश्नों को विश्लेषण कर रही है। हाल ही में राहुल ने गुजरात की महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल किया था, जिसकी जानकारी हमारी ओर से दी गई थी। उन्होंने उलटा राहुल से सवाल पूछा कि आखिर गुजरात का ऐसा कौन से हिस्सा है जहां पर राहुल गए थे और वहां उन्हें महिलाएं असुरक्षित नजर आईं। उन्होंने कहा कि गुजरात में सभी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। नवरात्रि में देर रात में भी महिलाएं गरबा करके सुरक्षित अपने घरों को वापस आती हैं।

आरपीएन सिंह ने किया राहुल का बचाव
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह राहुल गांधी का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि राहुल कोई गलत आंकड़ा नहीं पेश कर रहे। उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार और हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये का वादा कहां गया।

मोदी को घेरने के चक्कर में गणित भूले राहुल गांधी
दरअसल राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात में पिछले तीन साल में जरूरी चीजों के बढ़े कीमतों का एक चार्ट पोस्ट किया था। इसमें बढ़ी हुई कीमतों वाले कॉलम में पर्सेंट को करीब 100 प्वाइंट बढ़ाकर लिखा गया। जैसे- 2014 में दाल का रेट 45 रुपए और 2017 में 80 रुपए किलो बताया गया है। इस हिसाब से इसके रेट में 77% की बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन पोस्ट किए गए चार्ट में इसे 177% लिखा गया था। बाद में इस बात पर खबर फैलने के बाद उनको जमकर ट्रोल किया गया। और उनके मैथ्स की जानकारी पर भी चुटकी ली जाने लगी। तब उन्होंने यह पोस्ट हटाकर उसकी जगह एक नया चार्ट पोस्ट किया।