8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल के CM के नाम राहुल गांधी का खत, पुल के पुर्निर्माण की रखी मांगी

राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को लिखा पत्र CM पिनराई से बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने की अपील कांग्रेस नेता ने लिखा कि मलप्पुरम जिला अतिग्रस्त बाढ़ प्रभावित

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 03, 2019

b.png

,,

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में सीएम पिनराई से बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने की अपील की है।

कांग्रेस नेता ने लिखा कि मलप्पुरम जिला अतिग्रस्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के चुंगथरा में कुरुम्बिलंगोड और चुंगथारा गांव के बीच केप्पिनिकादुव पुल बनाया जाना बेहद जरूरी है।

AAP की बागी विधायक अलका लांबा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें तेज

केरल: छात्रों ने फहराया पाकिस्तानी झंडा, 30 के खिलाफ केस दर्ज

आपको बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं। सांसद राहुल गांधी पिछले कुछ ही दिनों में अपने क्षेत्र का कई बार दौरा कर चुके हैं।

अपने दौरे में उन्होंने यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को पत्र लिख केरल के लिए मदद मांगी थी।

राहुल गांधी ने यह पत्र केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन और नितिन गडकरी को लिखा था। पत्र में राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ पुनर्वास कार्यों के लिए मदद मांगी थी।

मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर स्वामी ने उठाए सवाल, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी अंसभव!

गौरतलब है कि इस साल केरल में भयंकर बाढ़ की चपेट में आया था। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मरने वाले लोगों का का आंकड़ा 100 को पार कर गया था। इसके साथ ही यहां संपत्ति को भी बड़ा नुकसान हुआ था।