10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने की हवा से पानी बनाने की बात, Rahul Gandhi ने बनाया मजाक और शुरू हुआ विवाद

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर ( Rahul Gandhi tweet ) पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया। पीएम कर रहे हैं वेस्टस के सीईओ हेनरिक एंडरसन से बातचीत। राहुल केे खिलाफ सक्रिय हुए भाजपाई, जमकर उड़ा रहे हैं मजाक।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi mocks PM Modi on creating water from air remark, BJP slams

Rahul Gandhi mocks PM Modi on creating water from air remark, BJP slams

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूछे गए एक सवाल के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi tweet ) की टिप्पणी ने तकरार छेड़ दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने एक वैश्विक पवन ऊर्जा के सीईओ के साथ बातचीत के दौरान यह पूछा कि क्या पवन ऊर्जा के जरिये से हवा से पानी बनाया जा सकता है, इस पर राहुल गांधी ने मजाक उड़ाया।

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से पीएम मोदी हुए भावुक, कहा- सच्चा दोस्त और हमदर्द चला गया

इस तकरार के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ट्विटर पर एक-दूसरे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। राहुल ने पीएम मोदी और वेस्टस के सीईओ हेनरिक एंडरसन की बातचीत का वीडियो शेयर करने करते हुए ट्वीट में लिखा, "भारत के लिए असल खतरा यह नहीं है कि हमारे पीएम को समझ नहीं है, बल्कि खतरा तो इस बात का है कि उनके आसपास किसी में भी उन्हें कुछ बताने की हिम्मत नहीं है।"

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस सांसद जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, "राहुल गांधी के आसपास किसी में भी यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह समझते नहीं हैं। जहां राहुल पीएम मोदी के विचारों का मजाक उड़ा रहे हैं, दुनिया की दिग्गज कंपनी के सीईओ ने उनकी सराहना की है।" इतना ही नहीं, गोयल ने अपने ट्वीट में विदेशी मीडिया हाउस के हवा से पानी निकालने का हवाला देने वाला एक लिंक भी शेयर किया है।

डीआरडीओ ने किया रुद्रम-1 का सफल परीक्षण, भारत की इस पहली मिसाइल ने उड़ाए पाक-चीन के होश

वहीं, भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल को 'एंटाइटल्ड ब्राट' और 'क्लूलेस' बताते हुए लिखा, "अज्ञानता का कोई इलाज नहीं है और राहुल को लगता है कि जैसे वह है, पूरी दुनिया में वैसे ही सब हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "वह पीएम मोदी के विचारों का तब मजाक उड़ा रहे हैं, जब विश्व की दिग्गज पवन ऊर्जा कंपनी के सीईओ ने उन्हें प्रेरणादायक कहा है। वीडियो की अंतिम बाइट को खुद पोस्ट करें।"

दरअसल, वेस्टस के सीईओ इस वीडियो में पीएम मोदी की बात सुनने के बाद मुस्कुराते हुए यह कहते देखे जा सकते हैं कि पीएम मोदी के विचार कंपनी के वैज्ञानिकों को चुनौती देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को डेनमार्क स्थित कंपनी का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया है।

इस बड़ी वजह से गृह मंत्रालय ने दी Unlock 5.0 के दिशानिर्देशों में छूट, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

इसके साथ ही भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस सांसद का मजाक उड़ाते हुए लिखा, "राहुल जी कल सुबह कृपया रात में जगें और मेरे ट्वीट केस साथ जुड़े इन दो वैज्ञानिक लेखों को पढ़ें। हालांकि मुझे विश्वास है कि आपकी बंद दिमागी 'टर्बाइनों' की हालात को देखते हुए आप इस विषय की जटिलता को समझ नहीं सकेंगे।" पात्रा ने कुछ लिंक भी शेयर किए, जो विंड टर्बाइन द्वारा हवा से पानी बनाने के बारे में बताते हैं।