27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी- सरकार विरोधियों को निशाना बना रही

शिवकुमार की गिरफ्तारी बदले की राजनीति मीडिया का एक हिस्सा भी दे रहा सरकर का साथ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Sep 04, 2019

rahul_gandhi.jpg

कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बदले की राजनीति करार दिया है। एक ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार विरोधियों को निशाना बना रही है। इस काम में मीडिया का एक हिस्सा भी सरकार का साथ दे रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि- सरकार ED और CBI जैसी एजेंसियों को अपने हित के लिए इस्तेमाल कर रही है। प्लांट मीडिया का एक हिस्सा भी इस काम में सरकार का साथ दे रहा है।

बता दें, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। शिवकुमार के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है। एडीशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराजन के अनुसार- इनकम टैक्स विभाग की टीम को जांच के दौरान कई जगहों से अहम दस्तावेज और धन मिला है।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, UAPA के तहत मसूद अजहर, दाऊद और हाफिज सईद आतंकी घोषित

गौर हो, ईडी पिछले 4 दिनों से डीके शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी। मंगलवार को आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। CBI ने पिछले साल सितंबर में आयकर विभाग की एक चार्जशीट के आधार पर शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। बेंगलुरू की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। इसमें शिवकुमार पर करवंचन और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है। कर्नाटक विधानसभा के सदस्य शिवकुमार पहली बार 30 अगस्त को ईडी के सामने पेश हुए थे।