
कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बदले की राजनीति करार दिया है। एक ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार विरोधियों को निशाना बना रही है। इस काम में मीडिया का एक हिस्सा भी सरकार का साथ दे रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि- सरकार ED और CBI जैसी एजेंसियों को अपने हित के लिए इस्तेमाल कर रही है। प्लांट मीडिया का एक हिस्सा भी इस काम में सरकार का साथ दे रहा है।
बता दें, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। शिवकुमार के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है। एडीशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराजन के अनुसार- इनकम टैक्स विभाग की टीम को जांच के दौरान कई जगहों से अहम दस्तावेज और धन मिला है।
गौर हो, ईडी पिछले 4 दिनों से डीके शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी। मंगलवार को आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। CBI ने पिछले साल सितंबर में आयकर विभाग की एक चार्जशीट के आधार पर शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। बेंगलुरू की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। इसमें शिवकुमार पर करवंचन और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है। कर्नाटक विधानसभा के सदस्य शिवकुमार पहली बार 30 अगस्त को ईडी के सामने पेश हुए थे।
Updated on:
05 Sept 2019 08:00 am
Published on:
04 Sept 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
