scriptराजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहने पर राहुल-प्रियंका का PM मोदी पर पलटवार, कहा- अब आप बच नहीं पाओगे | Rahul gandhi priyanka gandhi and other congress members Hits back on PM Modi over his remark on Rajeev Gandhi | Patrika News

राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहने पर राहुल-प्रियंका का PM मोदी पर पलटवार, कहा- अब आप बच नहीं पाओगे

locationनई दिल्लीPublished: May 05, 2019 11:29:00 pm

Submitted by:

Shweta Singh

शनिवार को एक रैली में पीएम मोदी ने बताया था राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन
इसपर कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया
‘पीएम मोदी ने अपनी सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया’: प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Rahul Gandhi PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहते हुए पार्टी पर हमला बोला था। पीएम मोदी के इस बयान से कांग्रेस में गुस्सा देखने को मिल रहा है। बयान से भड़की कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इसपर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि ‘लड़ाई खत्म हो चुकी है, अब आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी कहा कि, ‘पीएम मोदी ने अपनी सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया।’

क्या था पीएम मोदी का बयान

दरअसल, पीएम मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उनके (राहुल गांधी के) पिता राजीव गांधी का जीवन नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गया। रफाल मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि राहुल गांधी का एक ही लक्ष्य है कि वो मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने यहां तक कहा कि, ‘आपके पिता जी को मिस्टर क्लीन कहा जाता था लेकिन उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हुआ था।’

राहुल-प्रियंका का पीएम मोदी पर पलटवार

पीएम के इस बयान से नाराज कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ‘मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। मेरे पिता के बारे में आपकी अपनी आंतरिक मान्यताओं को इस तरह पेश करना आपको बचा नहीं पाएगा।’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘आपको ढेर सारा प्यार।’

बता दें कि सिर्फ राहुल ही नहींं, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल (शनिवार) अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया।’

प्रियंका ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि उनके धोखेबाजी के लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने लिखा, ‘जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी, ‘यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1124912990581452800?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1124916497065754624?ref_src=twsrc%5Etfw

बदजुबानी पर देश देगा सजा: सुरजेवाला

कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी इससे पहले पीएम मोदी के बयान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सिलसिलेवार दो ट्वीट कर पीएम मोदी के लिए लिखा, ‘मोदी जी, राजीव गांधी जी भारत मां के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले देश के शहीद थे। एक शहीद के बारे भद्दी गाली-गलौच करना आपके शर्मनाक चरित्र और घृणित मानसिकता को दर्शाता है। इस बदजुबानी और अक्षम्य जुर्म की सजा देश आपको अवश्य देगा।’

https://twitter.com/rssurjewala/status/1124892402639036417?ref_src=twsrc%5Etfw

बोफोर्स पर जुबानी जंग

पीएम मोदी ने रैली के दौरान बोफोर्स मामले का भी जिक्र करते हुए कहा था कि 1980 में राजीव गांधी की कांग्रेस सरकार इस घोटाले के बाद गिर गई थी। उनकी इस टिप्पणी का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने उस खबर का लिंक शेयर किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने बोफोर्स मामले में CBI की अपील को खारिज कर दिया था। अपने दूसरे ट्वीट में इसे शेयर करते हुए सुरजेवाला ने लिखा, ‘चोरों के चौकीदार’ मोदीजी, याद करें – कांग्रेस को बदनाम करना आपका दशकों पुराना धंधा है। राजीव जी के खिलाफ इन षड्यंत्रकारी आरोपों को दिल्ली हाई कोर्ट और नवंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया। शर्म कीजिये!’

https://twitter.com/rssurjewala/status/1124897092239888384?ref_src=twsrc%5Etfw
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो