scriptस्वामी अग्निवेश के बहाने निशाने पर पीएम मोदी, राहुल गांधी बोले-ये कमजोर को कुचलते हैं | Rahul Gandhi targets PM Narendra Modi on Mob Attack on Swami Agnivesh | Patrika News
राजनीति

स्वामी अग्निवेश के बहाने निशाने पर पीएम मोदी, राहुल गांधी बोले-ये कमजोर को कुचलते हैं

स्वामी अग्निवेश पर हमले को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ये लोग शक्तिशाली लोगों के सामने झुक जाते हैं जबकि कमजोर लोगों को कुचल देते हैं।

Jul 18, 2018 / 10:05 am

Chandra Prakash

rahul gandhi

स्वामी अग्निवेश के बहाने निशाने पर पीएम मोदी, राहुल गांधी बोले-ये कमजोर को कुचलते हैं

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हुए हमले को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी को घेरने में जुटी है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निवेश पर हमले का एक वीडियो शेयर कर इराशे इराशे में पीएम मोदी पर निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि ये लोग शक्तिशाली लोगों के सामने झुक जाते हैं जबकि कमजोर लोगों को कुचल देते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक क्विज पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है,

‘ मैं लाइन में सबसे शक्तिशाली के आगे झुक जाता हूं। एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
मैं सत्ता की ऊंच-नीच को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं। मैं कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं।
मैं सभी जीवित प्राणियों को अपने लिए उनकी उपयोगिता के आधार पर स्थान देता हूं।
मैं कौन हूं ?

यह भी पढ़ें

बहन को दहेज देने के लिए गांजा तस्कर बन गया युवक, वर पक्ष ने की थी जीप की डिमांड

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1019410359554277376?ref_src=twsrc%5Etfw

झारखंड में स्वामी अग्निवेश पर हमला

मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ जिले में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर कथित रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। घायल अग्निवेश को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने 20 हमलावरों को हिरासत में लिया है।

स्वामी ने भेजा था बातचीत का प्रस्ताव

खुद पर हुए हमले के बाद स्वामी अग्निवेश बेहद परेशान नजर आ रहे थे। उन्होंने मीडिया से कहा. ‘मैं हर प्रकार की हिंसा के खिलाफ हूं। मेरी पहचान शांतिप्रिय व्यक्ति के रूप में है। मुझे नहीं पता कि मुझ पर हमला क्यों हुआ। उन लोगों ने घूंसा मारा, लातें मारीं और मुझे जमीन पर घसीटा। गालियां दीं। मैंने उन्हें बातचीत का प्रस्ताव भेजा था लेकिन मुझसे बात करने कोई नहीं आया। मैं अपने जनजातीय मित्रों के साथ सम्मेलन में जा रहा था, जब उन्होंने मुझ पर बिना किसी चेतावनी के हमला कर दिया।

हमले के वक्त नहीं थी पुलिस: अग्निवेश

जिस समय अग्निवेश पर हमला हुआ, उन्हें तीर-कमानधारी आदिवासियों ने घेरे में लिया हुआ था। अग्निवेश यह पूछते रहे कि वे क्या चाहते हैं, इसके बावजूद हमलावरों ने उन पर हमला बोला। अग्निवेश जमीन पर गिर गए लेकिन हमलावार उन्हें पीटते रहे। उनके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। अग्निवेश ने कहा कि हमले के वक्त आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था।

Home / Political / स्वामी अग्निवेश के बहाने निशाने पर पीएम मोदी, राहुल गांधी बोले-ये कमजोर को कुचलते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो