9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan political crisis ने ली एक और नेता की बलि, Sanjay Jha को Congress ने किया निलंबित

Rajasthan political crisis ने Sachin Pilot के बाद अब एक और कांग्रेस नेता की कुर्बानी ले ली Congress ने वरिष्ठ नेता व पार्टी के स्पीकर रह चुके Sanjay Jha को पार्टी से निलंबित कर दिया

2 min read
Google source verification
Rajasthan political crisis ने ली एक और नेता की बलि, Sanjay Jha को Congress ने किया निलंबित

Rajasthan political crisis ने ली एक और नेता की बलि, Sanjay Jha को Congress ने किया निलंबित

नई दिल्ली। पिछले दो-तीन दिनों से चल रहे राजस्थान सियासी संकट ( Rajasthan political crisis ) ने सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के बाद अब एक और कांग्रेस नेता ( Congress leader ) की कुर्बानी ले ली है। कांग्रेस ने मंगवार को वरिष्ठ नेता व पार्टी के स्पीकर रह चुके संजय झा ( Congress Leader Sanjay Jha ) को पार्टी से निलंबित कर दिया। संजय झा ( Sanjay Jha ) पर पार्टी विरोधी गतिविधियों ( Anti party activities ) में शामिल होने के कारण अनुशानात्मक कार्रवाई ( Disciplinary action) की गई है। जिसके चलते कांग्रेस हाईकमान ( Congress high command ) ने उनको पार्टी की सदस्यता से भी निलंबित कर दिया। आपको बता दें कि राजस्‍थान के सियासी संकट के बीच संजय झा ने पार्टी नेतृत्व को कोई सुझाव दिया था।

Jammu-Kashmir भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, Jitendra Singh व Ram Madhav क्वारंटाइन में

राजस्थान सियासी संकट के बीच संजय ने सचिन पायलट की पैरवी की थी। संजय झा ने कहा कि वह पूरी तरह से सचिन पायलट के साथ हैं। उन्होंने कहा कि यह सच ही कि 2013 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे। तब भाजपा को 163 और कांग्रेस को 21 सीट मिली। जबकि 2018 में भाजपा को 73 और कांग्रेस को 100 सीट ...। महाराष्‍ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को ट्वीट कर संजय झा के सस्पेंशन की जानकारी दी। आपको बता दें कि राजस्थान संकट के बीच संजय झा ने कांग्रेस नेतृत्व को सुझाव दिया था कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। उन्‍होंने आगे कहा था कि अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। ऐसे में उनको उन राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाए, जहां कांग्रेस की स्थिति कमजोर बनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस के लिए नया अध्यक्ष चुने जाने की भी बात कही थी।

Sachin Pilot पर कार्रवाई से दुखी Jitin Prasad और Priya Dutt, कहा- युवा नेताओं को खो रही Congress

बेशकीमती खजाने के लिए प्रसिद्ध है Padmanabhaswamy temple, जानें क्यों नहीं खोला गया तहखाने का 7वां द्वार?

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब संजय झा ने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाया हो। पिछले महीने उनकी ऐसी टिप्पणी पर उनको पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था। इस बारे में पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संजय झा को तत्काल प्रवक्ता पद से हटाने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद उनकी जगह अभिषेक दत्त और साधना भारती को नियुक्त किया गया था।