
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट सियासी मतभेद जारी है। इसी बीच कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री गहलोत को अगले चुनाव में सरकार रिपीट करने का फॉर्म्युला बताया है। इसी के साथ उन्होंमने मुख्यमंत्री पर तंज़ भी कसा है। भरत सिंह ने कांग्रेस में नए युवाओं को आगे लाने और बुजुर्गों को सीट छोड़ने की सलाह दी है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब सीएम की दावेदारी छोड़ देनी चाहिए और युवाओं को आगे करना चाहिए। भरत सिंह ने कहा, 'मेरे सुझाव पर चलेंगे तो सरकार रिपीट करेगी। मैं चाहता हूं कि गहलोत जी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंच पर आएं और कहे कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं हूं। नए लोगों को आगे करूंगा।'
कांग्रेस विधायक ने आगे कहा, 'अगर वे ऐसा करते हैं तो कल ही नक्शा पलट जाएगा। मगर यह मोह छूटता नहीं है।' भरत सिंह ने कहा, ' मैं तो कह रहा हूं, मैं तो खुद करके दिखा रहा हूं कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ूंगा। मेरे सुझाव पर चलेंगे तो जरूर सरकार रिपीट होगी। युवाओं को आगे कर दें सरकार फिर बन जाएगी, लेकिन पहले मोह छोड़ें। यह सत्ता का नशा शराब के नशे से भी ज्यादा का होता है। छूटता नहीं है।'
भरत सिंह ने कहा, 'जिस तरह बुजुर्ग दुकानदार जवान बेटे को दुकान पर आगे बैठाकर पीछे से व्यवस्था देखता है। वैसे ही करना चाहिए। नए लोगों को आगे लाना चाहिए। बेटे को आगे करें कि एमएलए बनाओ। नए लोगों को आगे आने दो।'
Published on:
08 Jun 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
