
राजेश मूणत ने भूपेश बघेल पर बोला हमला
रायपुर। Rajesh Munat attacked CM Bhupesh Baghel: पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार द्वारा नगरनार स्टील प्लांट चलाने के बयान पर कहा कि जो गोठान नहीं चला पा रही है, वो प्लांट क्या चलाएगी। उन्होंने जरवाय गोठान में हुई गायों की मौत को लेकर भी निगम प्रशासन के अफसरों पर निशाना साधा। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता में मूणत ने पूछा (CG Politics) कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना कांग्रेस पार्टी का भरोसा हो गया?
Chhattisgarh Politics News: कांग्रेस के प्रभारी से लेकर सब लोगों ने एक बात कही कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लेड़ेंगे, तो कहां गया भूपेश का भरोसा। सीजीपीएससी को लेकर कहा, जब कोई जानकारी या मुद्दा आम जनता उठाती है। तब आप तथ्य मांगते हैं। अभ्यर्थियों (CM Bhupesh Baghel) की ओर से मैं कहता हूं कि आप संज्ञान में लेकर जांच की घोषणा क्यों नहीं करते?
Published on:
03 Oct 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
