7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

राहुल गांधी ने संसद में ‘चिपको आंदोलन’ शुरु किया: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने अपना भाषण शुरू करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने सदन के भीतर 'चिपको आंदोलन' शुरू किया है।

Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jul 20, 2018

नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के बीच में सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हो गई थी। दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तब राजनाथ सिंह ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने सदन के भीतर ‘चिपको आंदोलन’ शुरू किया है।

भाषण के बाद पीएम को गले लगाने पहुंचे थे राहुल
बता दें कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने 40 मिनट के भाषण में राहुल ने कहा कि मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए ‘पप्पू’ हूं। आप मेरे लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं। इसके बाद राहुल गांधी सत्ताधारी पक्ष की ओर गए मोदी से गले मिले जिसे देख लोकसभा में सभी हैरान थे। अचानक हक्का-बक्का हो जाने के बाद मोदी ने तुरंत उनको वापस बुलाकर उनसे हाथ मिलाया। उन्होंने राहुल गांधी की पीठ थपथपाई और मुस्कराते हुए दोनों नेताओं ने बात की।