नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के मानसून सत्र को सही रूप से नहीं चलने देने को लेकर विपक्ष पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संसद की गरिमा के बारे में कुछ पता नहीं है और देश के प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देख रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने का सपने देखने वाले एक पार्टी के अध्यक्ष को संसद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
राहुल ने किया चिपको आंदोलन शुरू
शनिवार को मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए राजनाथ ने कहा कि सांसद के लिए संसद के अंदर और बाहर एक गरिमा होती है, लेकिन जो व्यक्ति इस गरिमा को बनाए नहीं रख सकता, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। अविश्वास प्रस्तवा की चर्चा करते हुए राजनाथ ने कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यवहार किया, वह संसद की गरिमा के अनुरूप नहीं था। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं, इसलिए उन्होंने (राहुल गांधी) ने भी संसद में अपना प्यार व्यक्त करने की कोशिश की और वहां चिपको आंदोलन शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस अब केंद्र की सत्ता में दोबारा आने वाली नहीं है।