नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से समर्थन वापसी लेने की बात पर भाजपा नेता राम माधव का बड़ा बयान आया है। भाजपा नेता ने कहा कि विकास कार्यों की अनदेखी और पक्षपातपूर्ण माहौल ने उनको जम्मू-कश्मीर में गठबंधन तोड़ने को मजबूर किया है। राम माधव ने कहा कि राज्य में जम्मू, लद्दाख और घाटी को लेकर वहां की सरकार भेदभावपूर्ण रवैया अख्तियार किए थी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया है, जिसके बाद राज्य में राज्यपाल शासन लागू हो गया है। हालांकि शुरुआत में माना जा रहा था कि पीडीपी राज्य में सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिला सकती है, लेकिन उनके इनकार ने राज्य में राज्यपाल शासन को अनिवार्य कर दिया था।