राजनीति

‘लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा झटका, रामविलास पासवान नहीं लड़ेंगे चुनाव’, क्योंकि…

लोकसभा चुनाव से पहले रामविलास पासवान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

2 min read
'लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा झटका, रामविलास पासवान नहीं लड़ेंगे चुनाव', क्योंकि...

नई दिल्ली। देशभर में 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं, बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी जारी है। शुक्रवार को नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात कर सीट बंटवारे को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। दोनों ने संयुक्त रूप से मीडिया के सामने घोषणा की कि बिहार में भाजपा और जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान लोजपा और रालोसपा के नेता मौजूद नहीं थे। इतना ही नहीं इस ऐलान के बाद रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात भी हुई है। जिसके कारण अमित शाह ने कुशवाहा को दिल्ली तलब किया है। लेकिन, इसी बीच एलजेपी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं पासवान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामविलास पासवान 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। दरअसल, खराब सेहत की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पासवान अब सीधा राज्यसभा जाना चाहते हैं। इतना ही नहीं चर्चा यह भी है कि पासवान भाजपा से सीटों के बंटवारे के मामले में समझौता करने को भी तैयार हैं। हालांकि, इसके बारे में जब तक कोई आधिकारिक घोषणा सामने न आए तब तक इसे कयास ही माना जा रहा है।

बन सकता है नया समीकरण

पासवान के इस फैसले से बिहार की राजनीति ने एक नई करवट ले ली है। वहीं, सीट शेयरिंग का ऐलान होने के बाद एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन को और मजबूत करने में लगी है। हालांकि बाद में कई एलजेपी नेता शाह और नीतीश के सीट शेयरिंग फॉर्मूले से नाराज दिखे और जेडीयू को दिए जा रहे वजन पर इशारे में नाराजगी जाहिर की। अब कहा जा रहा है कि एलजेपी को लोकसभा चुनाव में सात सीटें दी जा सकती है। जबकि, पहले उनकी सात सीटों की मांग थी। फिलहाल, कुछ दिनों में औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

Published on:
27 Oct 2018 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर