
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
नई दिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस ( coronavirus ) के खतरे के बीच राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आरजेडी चीफ ( RJD Chief ) पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव ( Corona Posetive ) पाया गया है। खास बात यह है कि पिछले तीन हफ्तों से ये मरीज लालू यादव के डॉक्टर की यूनिट के अंडर में ही भर्ती था।
इतना ही नहीं इसी यूनिट में ही लालू प्रसाद यादव का इलाज भी चल रहा है। ऐसे में लालू यादव के समर्थकों को ये डर सता रहा है कि कहीं आरजेडी चीफ भी कोरोना संक्रमण की जद में ना आ जाएं।
यही वजह है कि पार्टी ने 71 वर्षीय लालू यादव को पैरोल पर रिहा करने की मांग की है।
पार्टी का कहना है कि इस दौरान लालू यादव की जान को खतरा है, ऐसे में सरकार उन्हें पैरोल पर रिहा करे।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस वक्त रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में इलाज करवा रहे हैं।
उनका इलाज डॉक्टर उमेश प्रसाद कर रहे हैं और उनके यूनिट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उनकी यूनिट में पिछले तीन हफ्तों से भर्ती मरीज का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।
इस रिपोर्ट ने हर किसी को सकते में डाल दिया है, क्योंकि इसी यूनिट में लालू यादव भी इलाज करवा रहे हैं। यही वजह है कि अब यहां के सभी डॉक्टर और अन्य कर्मचारी अपने सैंपल दे रहे हैं। डॉक्टर उमेश प्रसाद और उनकी यूनिट को क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा।
इसके साथ ही जब तक डॉक्टर उमेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती तब तक वे लालू यादव के पास नहीं आ पाएंगे। इस दौरान वे फोन के जरिये लालू यादव से संपर्क में रहेंगे और उनके इलाज संबंधी निर्देश देंगे।
Published on:
28 Apr 2020 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
