
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ( Coronavirus Report Negative ) आई है। शनिवार को लालू यादव ( Lalu Yadav ) का कोरोना टेस्ट ( Corona test ) कराया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई जिसमें उनके निगेटिव होने का पता चला। आपको बता दें कि लालू प्रसाद लंबे समय से झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( Rajendra Institute of Medical Sciences ) हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। शनिवार को एतियात के तौर पर हॉस्पिटल प्रबंधन ( Hospital management ) ने अहतियात के तौर पर लालू प्रसाद यादव व उनके तीन साथियों की की कोरोना जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई। रिपोर्ट में लालू यादव कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं, उनका कोरोना टेस्ट हो जाने के बाद रिम्स के डॉक्टरों ने काफी सुकून की सांस ली है।
Lalu Prasad Yadav ) के पेइंग वार्ड से सटा हुआ कोरोना वार्ड
दरअसल, रिम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( RJD chief Lalu Prasad Yadav ) के पेइंग वार्ड से सटा हुआ कोरोना वार्ड बनाया गया है। जिसको लेकर लालू यादव के परिवार वाले कई बार अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। लालू के परिवार ( Lalu's family ) को डर है कि कहीं कोरोना वार्ड ( Corona Ward ) से सटा होने के कारण आरजेडी प्रमुख भी संक्रमित न हो जाएं। दरअसल, लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) को लेकर चिंता और भी अधिक इस वजह से भी है कि क्योंकि वह मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही लालू किडनी पेशेंट भी हैं।
बिहार और झारखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल
बिहार और झारखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला है, उस लिहाज लालू यादव का कोविड टेस्ट कराया जाना जरूरी माना जा रहा था। इसके साथ ही लालू यादव के तीन सहयोगियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वहीं, लालू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना पाकर उनके परिजनों को भी तसल्ली हो गई है।
Updated on:
26 Jul 2020 11:11 pm
Published on:
26 Jul 2020 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
