नई दिल्ली। कनाडा में संपन्न जी-7 सम्मेलन में कई मसलों पर सहमति न बनने से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इतना नाराज हुए कि वो बीच में ही सम्मेलन छोड़कर चले गए। नाराज ट्रंप वहां से सीधे सिंगापुर यात्रा पर निकल गए। जी-7 की बैठक में रूस को दोबारा संगठन में शामिल करने और भेदभाव वाले ट्रेड शुल्क के मुद्दे पर ट्रंप और अन्य देशों के प्रमुखों के बीच तकरार हो गया। तकरार के दौरान उन्होंने कनाडा के पीएम पर बेईमानी का आरोप लगा दिया। उनके इस बयान मामला और पेचीदा हो गया। इस पर मामला बिगड़ गया। उनके इस रूख के जवाब में यूरोपीय देशों ने भी सख्त रवैये का संकेत देते हुए साफ कह दिया कि ईरान मसले अमरीकी नीति का विरोध करने का संकेत दिया है। आपको बता दें कि बैठक के दौरान ट्रंप यूरोपीय देशों के प्रमुखों को इस बात के लिए राजी नहीं कर पाए कि अमरीका के खिलाफ जी-7 के अन्य देश भेदभावपूर्ण व्यापार शुल्क लगाते हैं। रूस को शामिल करने के मुद्दे पर भी वो तर्कपूर्ण जवाब नहीं दे सके। इसलिए रूस को शामिल करने से जी-7 देशों से साफ तौर पर मना कर दिया।