नई दिल्ली। सबरीमला मंदिर पर सियासी संग्राम जारी है। अब इस मुद्दे पर सियासत भी खूब हो रही है। शुक्रवार को सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने सबरीमाला प्रदर्शन और बाबरी प्रकरण की तुलना करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। अब इस पर विश्व हिंदू परिषद ने भी प्रतिक्रिया दी है। वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि सबरीमला मंदिर दक्षिण का अयोध्या है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सबरीमला की धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं पर उसकी आस्था पर हमले हो रहे हैं। उसने सीपीएम की मानसिकता को नग्न कर दिया है। उन्होंने कहा कि सीपीएम को हिंदुओं पर हमले नजर नहीं आते हैं।