26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर अब मतदाताओं को जागरूक करने के मैदान में

नई पारी : चुनाव आयोग ने चुना ‘नेशनल आइकॉन’

less than 1 minute read
Google source verification
सचिन तेंदुलकर अब मतदाताओं को जागरूक करने के मैदान में

सचिन तेंदुलकर अब मतदाताओं को जागरूक करने के मैदान में

क्रिकेट लीजेंड और भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान में जलवा बिखेरेंगे। हालांकि इस बार वह क्रिकेट नहीं, देशभर के वोटरों को जागरूक करने के लिए मैदान में नजर आएंगे। चुनाव आयोग ने उन्हें ‘मतदाता जागरूकता और शिक्षा’ के लिए अपना ‘नेशनल आइकॉन’ (राष्ट्रीय प्रतीक) चुना है।आयोग ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान के लिए नई पारी शुरू करेंगे। बुधवार को आकाशवाणी के रंग भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल की उपस्थिति में तीन साल की अवधि के लिए अनुबंध साइन किया जाएगा। आयोग ने कहा कि यह साझेदारी आगामी चुनावों, खासकर 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए की गई है। आयोग का लक्ष्य चुनावी प्रक्रिया में युवाओं और शहरी आबादी की भागीदारी बढ़ाना है। पिछले साल आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकॉन चुना था। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस.धोनी, अभिनेता आमिर खान और बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम नेशनल आइकॉन थे।