लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सैफई में हर साल होने वाले सैफई महोत्सव में सोमवार की रात ढेरों फिल्मी सितारे पहुंचे। इस मौके पर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने न सिर्फ खुद जमकर डांस किया बल्कि उन्होंने सीएम अखिलेश सिंह यादव की पत्नी डिंपल यादव को भी नचाया। गौरतलब है कि इस साल यह महोत्सव 26 दिसंबर को शुरू हुआ था। पार्टी में सैफ अली खान, करीना, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, शमिता शेट्टी, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना पहुंचे थे।