
जिन्ना से तुलना पर भड़के ओवैसी, कहा- पात्रा बच्चा है, बाप से है मेरा मुकाबला
नई दिल्ली। आपातकाल पर बहस और चर्चा के बीच बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आपस में भिड गए हैं। दोनों नेताओं के बीच वाक-युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। संबित ने पहले ओवैसी की तुलना जिन्ना से की तो जवाब में ओवैसी ने पात्रा को बच्चा कह दिया और टांय-टांय नहीं बोलने की नसीहत दी।
संबित बच्चा है: ओवैसी
संबित पात्रा के बयान पर चुटकी लेते हुए ओवैसी ने कहा कि अरे संबित बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते। बच्चों को बाप से मुकाबला है हमारा। जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को टांय-टांय नहीं करना चाहिए।
ओवैसी नए जिन्ना: संबित पात्रा
आपातकाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में मुझे यह कहने में कत्तई गुरेज नहीं है कि ओवैसी नए जिन्ना हैं। उन्होंने मुसलमानों को बहकाकर मुख्यधारा से दूर ले जाने की खतरनाक तरकीब अपनाई है।
ओवैसी के इसी बयान पर मचा है घमासान
24 जून को एक जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जिंदा रहना चाहते हो तो अपनी जात के उम्मीदवारों को वोट देकर जिताओ। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता को जिंदा रखना है, तो अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा अगर मुसलमान एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनेंगे, तभी जाकर धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को ताकत मिलेगी। उन्होंने यूपी के हापुड़ में मुस्लिम युवक की मौत का जिक्र करते हुए कहा, मुसलमानों को अपने हक के लिए खुद ही लड़ना होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी मुसलमान चुनाव के समय केवल अपने यानी मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट दें। जिससे कि मुसलमानों को राजनीतिक स्तर पर मजबूत किया जा सके।
Published on:
26 Jun 2018 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
