नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर कलह जारी है। बीजेपी ने सिद्धू के उस बयान की निंदा है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में दो दिनों में ही मुझे बहुत प्यार मिला है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम राहुल गांधी से पूछना चाहते है कि आपके नेताओं को पाकिस्तान जाकर ऐसा क्या मिल जाता है।