Video : भाजपा पर बरसे संजय राउत, कहा – बजरंग बली का जादू नहीं चला तो औरंगजेब पर कर रहे राजनीति
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहाकि, जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगज़ेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए ज़िंदा किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इसके लिए आप (भाजपा) ही ज़िम्मेदार हैं।