
नई दिल्ली।महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल शिवसेना ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को समर्थन दे दिया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि उनकी पार्टी CAA के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करती है। संजय राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) पूरे देश के लिए एक ‘सबक’ है।
नागरिकता संशोधित कानून पर जमात-ए-इस्लामिक हिंद ( Jamaat-e-Islami Hind ) और एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स द्वारा आयोजित बैठक में बोल रहे संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन करती है। संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हार को वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र ने पूरे देश को नई दिशा दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में एक खौफनाक महौल बनाया हुआ है, लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे है। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसक घंटनाएं भी हुईं, जिसमें 9 से अधिक लोगों की मौत हो
Updated on:
05 Jan 2020 02:08 pm
Published on:
05 Jan 2020 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
