12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाटीदार नेता की पत्नी किंजल का गंभीर आरोप- 20 दिन से गायब हैं हार्दिक पटेल, आवाज दबा रही सरकार

विजय रुपाणी सरकार के निशाने पर हैं हार्दिक पाटीदार नेता को लोगों से मिलने से रोका जा रहा है 11 फरवरी को ट्वीटकर केजरीवाल को दी थी जीत की बधाई

2 min read
Google source verification
hardik_patel.jpeg

हार्दिक पटेल और किंजल पटेल।

नई दिल्ली। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पिछले बीस दिनों से गायब हैं। उनके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। हार्दिक की पत्नी किंजल पटेल ने गुजरात सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किंजल का कहना है कि गुजरात की विजय रुपाणी सरकार लगातार हार्दिक पटेल को निशाना बनाए हुए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पति हार्दिक को लेकर चिंता व्यक्त की है।

किंजल पटेल ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया हैं कि उनके पति पिछले बीस दिनों से गायब हैं और वह कहां पर हैं इसकी किसी को जानकारी नहीं है। गुजरात पुलिस उनके बारे में कुछ भी नहीं बता रही है। हार्दिक के गायब होने से उसके परिवार और समर्थकों में काफी गुस्सा है। हार्दिक पटेल को लोगों से मिलने से रोका जा रहा है। हार्दिक की पत्नी ने कहा कि 2017 में राज्य सरकार ने वादा किया था कि पाटीदारों से सभी केस वापस ले लिए जाएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अनुराग कश्यप ने कसा तंज, कहा- 'याद रखना क्या कहा है'

बता दें कि हार्दिक पटेल को लेकर उनकी पत्नी पहले भी ऐसा ही आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि बीते दिनों हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था। गुजरात में पंचायत चुनाव होने से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गायब चल रहे हैं। उनकी पत्नी किंजल पटेल ने गुजरात सरकार पर हार्दिक के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 18 जनवरी को देशद्रोह के आरोप में हार्दिक की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन पुलिस उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि 2017 में सरकार ने कहा था कि पाटिदारों के ऊपर से सभी केस वापस लिए थे। लेकिन सिर्फ हार्दिक को क्यों परेशान किया जा रहा है। जो नेता भाजपा में शामिल हुए उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि वे लोगों से मिलें और उनके मुद्दे उठाएं। हालांकि अभी हार्दिक से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

जावेद अख्तर ने पीएम को लेकर दिया विवादित बयान, बोले- मोदी फासीवादी हैं

11 फरवरी को किया था अंतिम ट्वीट

हार्दिक पटेल ने आखिरी ट्वीट 11 फरवरी को किया था। इसमें उन्होंने केजरीवाल को सीएम बनने पर बधाई दी थी। इससे पहले उन्होंने 10 फरवरी को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पंचायत चुनाव से पहले गुजरात सरकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने उनके खिलाफ गलत केस दर्ज किए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इन केसों की लिस्ट मांगी थी। मुझे गिरफ्तार करने के लिए 15 दिन पहले पुलिस घर में आई लेकिन मैं घर में नहीं था। चार साल पहले गुजरात पुलिस ने मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज किया था। लोकसभा चुनाव के वक्त मुझ पर लगे मुकदमे की सूची मैंने अहमदाबाद पुलिस कमिशनर से मांगी थी लेकिन यह मुकदमा सूची में नहीं था। पंद्रह दिन पहले अचानक पुलिस मेरे घर पर मुझे हिरासत में लेने आई थी लेकिन मैं घर पर नहीं था।

Nirbhaya Case: दोषी विनय शर्मा की याचिका पर आज आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

झूठे मुकदमे में मेरी अग्रिम जमानत की प्रकिया हाईकोर्ट में चल रही हैं। मेरे कई सारे गैर जमानती वारंट भी निकाले गए हैं। गुजरात में पंचायती चुनाव आ रहे है। इसीलिए भाजपा मुझे जेल में बंद करना चाहती हैं। मैं भाजपा के ख़िलाफ जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जल्द मिलेंगे। जय हिंद