19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार का बयान, पीएम को नहीं मिली जान से मारने की धमकी, सहानुभूति पाने की है कोशिश

शरद पवार ने कहा कि ये सहानुभूति पाने का प्रयास है, पीएम मोदी को कोई जान से मारने की धमकी नहीं मिली है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jun 11, 2018

cg election 2018

Sharad Pawar

पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की मिली धमकी को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी की हत्या की साजिश को फर्जी बताया है और कहा है कि ये कुछ नहीं सिर्फ एक सहानुभूति बटोरने का तरीका है। शरद पवार ने उस लेटर को भी खारिज कर दिया है, जिसके आधार पर ये बात सामने आई थी कि नक्सलियों का समूह बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की साजिश रच रहा है।

शरद पवार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
रविवार को पुणे में राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 20वें स्‍थापना दिवस के मौके पर शरद पवार अपना भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ''वो कहते हैं कि धमकी भरा पत्र मिला है, जबकि आज एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मुझसे मिले, उन्‍होंने पूरी जिंदगी सीआईडी में काम किया है। उन्होंने मुझे बताया कि इन खतों में कुछ दम नहीं है, अगर धमकी के खत आते हैं तो कोई अखबार को नहीं बताता। सीआईडी को सूचित करता है और सतर्कता बरती जाती है।'

जनता इस झूठ पर विश्वास नहीं करेगी- शरद पवार
अपने भाषण के दौरान शरद पवार ने कहा कि ऐसे खतों की सत्यता पर मुझे शक है। धमकी भरे खतों के जरिए ये लोगों की सहानुभूति को हासिल करने का एक तरीका है, जनता काफी समझदार है, वो इस झूठ पर विश्वास नहीं करेगी। शरद पवार ने कहा कि जब एक-जैसी सोच वाले लोग एल्गार परिषद का आयोजन करने साथ आते हैं तो उन्हें नक्सल कहकर गिरफ्तार कर लिया जाता है। उन्‍होने कहा कि सभी जानते हैं कि भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के पीछे किसका हाथ है पर जिनका इससे कोई संबंध ही नहीं था उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह शक्ति का दुरुपयोग है।

प्रधानमंत्री मोदी को मिली है जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि हाल ही में पुणे पुलिस ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के संबंध नक्सलियों के साथ होने की बात सामने आई है। आरोपियों के पास से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है, जिसमें नक्‍सली ‘राजीव गांधी हत्याकांड जैसी घटना’ को अंजाम देने का फिर से विचार कर रहे हैं। उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करने की सोची है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी को किसी रोड शो के दौरान जान से मारने की साजिश नक्सलियों के द्वारा रची जा रही है।

मुंबई, नागपुर और दिल्ली से हुई थीं गिरफ्तारियां
पुलिस के अनुसार यह पत्र ‘आर’ नाम के किसी व्यक्ति ने किसी कॉमरेड प्रकाश को पत्र भेजा है। इसमें एम -4 रायफल खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपये की और साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए चार लाख राउंड गोला बारूद की जरूरत की बात की गयी है। पुलिस ने बताया कि पत्र रोना विल्सन के घर से बरामद किया गया जिन्हें हाल में मुंबई , नागपुर एवं दिल्ली से पांच दूसरे लोगों सहित गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों को दिसंबर में यहां आयोजित किए गए ‘एलगार परिषद’ और उसके बाद जिले के भीमा - कोरेगांव में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।