1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की बढ़ी नाराजगी, दिल्ली कांग्रेस मीडिया प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में दिल्ली मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी शर्मिष्ठा की जगह रमाकांत गोस्वामी को जगह मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Feb 14, 2019

sharmistha

sharmistha

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो दिल्ली कांग्रेस मीडिया प्रमुख थीं, जिससे उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि शर्मिष्ठा महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी।

काफी समय से खुद साइडलाइन महसूस कर रही हैं शर्मिष्ठा

बताया जा रहा है कि शर्मिष्ठा मुखर्जी काफी समय से कांग्रेस पार्टी में खुद को साइडलाइन महसूस कर रही हैं। पद से इस्तीफा देने की एक वजह ये भी बताई जा रही है कि उन्हें दिल्ली कांग्रेस कमेटी में कोई भी पद नहीं मिला है।

पार्टी में बनी रहेंगी शर्मिष्ठा मुखर्जी

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाई गई कमेटियों में से किसी भी कमेटी में शर्मिष्ठा मुखर्जी को जगह नहीं दी गई है। लोकसभा चुनाव में दिल्ली मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी शर्मिष्ठा की जगह रमाकांत गोस्वामी को जगह मिली है। इसी के चलते शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस्तीफा दिया है। फिलहाल वो दिल्ली महिला मोर्चे की अध्यक्ष बनी रहेंगी।

मोदी सरकार ने प्रणब दा को भारत रत्न देने का किया था ऐलान

आपको बता दें कि शर्मिष्ठा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी हैं। शर्मिष्ठा को लेकर इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले वो भाजपा में शामिल हो सकती हैं और मालदा से बीजेपी उन्हें चुनाव लड़वा सकती है। बता दें कि खुद प्रणब मुखर्जी का भी बीजेपी के लिए सॉफ्ट रूख देखने को मिला है। साथ ही मोदी सरकार ने हाल ही में प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का ऐलान किया था। मोदी सरकार के इस फैसले की शर्मिष्ठा और अभिजीत ने तारीफ की थी।