
प्रणब मुखर्जी को बेटी शर्मिष्ठा की सलाह: संघ और भाजपा करेगी आपका गलत इस्तेमाल
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शिरकत के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर पहुंच चुके हैं। बुधवार को वो तृतीय वर्ष वर्ग के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। उनके भाषण पर पूरे देश की नजर है। जहां कांग्रेसी नेता प्रणब दा के इस कार्यक्रम में जाने से परेशान हैं तो खुद उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी भी नाखुश हैं। उन्होंने अपने पिता प्रणब मुखर्जी को इसे लेकर सार्वजनिक नसीहत दी है।
प्रणब दा के साथ बीजेपी का डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट: शर्मिष्ठा
शर्मिष्ठा ने देर रात कई ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आज की घटना के बाद प्रणब मुखर्जी को इस बात का एहसास हो जाएगा कि भाजपा का 'डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट' किस हद तक उनके साथ काम करेगा। यहां तक की संघ भी इस बात पर यकीन नहीं करेगा कि आप अपने संबोधन में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आपकी तस्वीरें तो बनी रहेंगी लेकिन उनको नकली बयानों के साथ प्रचारित किया जाएगा।
'आपको लेकर उड़ेंगी अफवाहें'
एक दूसरे ट्वीट शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा है कि नागपुर जाने के बाद आपको भाजपा और आरएसएस की फर्जी कहानियां बनाने, जैसे आज उन्होंने अफवाह उड़ाई वैसी फर्जी बातें और उसे सही ठहराने का मौका दे देगी। अभी तो ये सिर्फ शुरूआत है।
राजीनित छोड़ने पर छूटेगा कांग्रेस:शर्मिष्ठा
शर्मिष्ठा ने ये ट्वीट्स उन खबरों के आने के बाद किया जिसमें कहा गया था कि वो कांग्रेस छोड़ भाजपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। दावा किया जा रहा था कि प्रणब दा खुद चाहते हैं कि शर्मिष्ठा पश्चिम बंगाल के मालदा से चुनाव लड़ें। हालांकि कुछ ही देर बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इन खबरों का खंडन किया और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि ऐसी खबर आ रही है कि मैं भाजपा में शामिल होने वाली हूं। ये खबर मुझे टॉरपीडो की तरह लगी। मैं कांग्रेस तभी अगल होऊंगी जब राजनीति छोडूंगी।
Published on:
07 Jun 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
