दरअसल, शशि थरूर ने TheWeek में एक लेख लिखा है और उसे अपने ट्विटर पर शेयर किया था। इस लेख में उन्होंने प्रधानमंत्री की पूजा करते हुए एक फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, "संकुचित राष्ट्रवाद का उदय एक वैश्विक घटना है। इससे देश के लोकतंत्र को खतरा है।"
थरूर के इस पोस्ट यूजर्स ने प्रतिक्रिया देनी शुरू की। इसके साथ उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा किए गए पूजा-पाठ के लिए भी कठघरे में खड़ा कर दिया ।
So, if a head of state goes to a church, a mosque, synagogue, Gurudwara or Haj, it will be hyper nationalism? What will prayers be? Stop distributing you distorted Gyan.
— Rakesh Shah (@Rakeshshahone) March 6, 2022
राकेश शाह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- "तो, अगर राष्ट्र का मुखिया किसी चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारा या हज जाता है, तो यह अति राष्ट्रवाद होगा? फिर प्रार्थना को क्या कहोगे? अपना संकुचित ज्ञान बांटना बंद करिए।"@ShashiTharoor Ji,
What do you call these things in your terms? pic.twitter.com/mYvrcBx9Vz— Bharat (@unni99860) March 6, 2022
एक भारत नाम के यूजर ने राहुल गांधी की पूजा से जुड़ी फोटो शेयर करते हुए पूछा कि "इसपर अपि क्या राय है ?"
एक अन्य यूजर ने शशि थरूर से सवाल किया कि "वास्तव में शालीनता का क्या अर्थ? हिंदू मोदी के काशी विश्वनाथ में रीति-रिवाज के अनुसार पूजा करने में क्या गलत है। अगर थरूर या उनके नेता इस तरह के अनुष्ठानों में विश्वास करते हैं तो वे भी ऐसा कर सकते हैं।"
कांग्रेस युक्त भाजपा! कविता के जरिए शशि थरूर ने पार्टी छोड़ रहे नेताओं और बीजेपी पर कसा तंज
बता दें कि इससे पहले शशि थरूर पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहना करने के कारण चर्चा में आए थे। तब उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि विदेश नीति ऐसी ही होनी चाहिए।What exactly is meant by decency?what is wrong for the Hindu Modi woshipping in Kasi Viwanath as per the custom of the land.If Tharoor or his leader believes in this form of Rituals they can also do this.
— Raveendran K (@ravindrank) March 6, 2022
Excellent meeting of the Consultative Committee on External Affairs this morning on #Ukraine. My thanks to @DrSJaishankar & his colleagues for a comprehensive briefing & candid responses to our questions &concerns. This is the spirit in which foreign policy should be run. pic.twitter.com/Y3T3UIrm9z
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 3, 2022