29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना ने बीजेपी से पूछा- अगर बहुमत है तो फिर ये उठाईगिरी और ऑपरेशन कमल क्‍यों?

बीजेपी सत्‍ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है विधानसभा में बहुमत का आं‍कड़ा नहीं छू पाएगी बीजेपी शिवसेना ने उठाईगिरी के लिए बीजेपी को दी बधाई

less than 1 minute read
Google source verification
devendra-fadnavis-and-uddhav-thackeray.jpg

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र में एक तरफ सियासी संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में लगातार दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) पर निशाना साधा है। शिवसेना ने लिखा है कि बीजेपी को बहुमत मिलना मतलब भैंसे से दूध दुहना है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में जो हो रहा उसे नाटक कहना रंगमंच का अपमान है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर सत्ता पाने के लिए आचार और नीति को ताक पर रखने का आरोप लगाया है। सामना के संपादकीय में दावा किया गया है कि सत्ता के लिए बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है। लेकिन विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा बीजेपी नहीं छू पाएगी।

सामना के लेख में इस बात का भी जिक्र है कि अजीत पवार के रूप में उन्होंने एक भैंसे को अपने बाड़े में लाकर बांध दिया है। भैंसे से दूध दुहने के लिए ऑपरेशन कमल शुरू किया गया है। ऐसा करने वाले वही लोग हैं जो हमेशा से सभी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते रहे हैं।

सामना ने लिखा है कि अब बीजेपी के पास बहुमत है ये देखकर ही राज्यपाल ने शपथ दिलाई है। ऐसा तुम कह रहे हो न? तो फिर ऑपरेशन कमल जैसी उठाईगीरी क्यों? हम उन्हें इस उठाईगीरी और भैंसागीरी के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Story Loader