
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संग्राम पर अब जल्द विराम लगने वाला है। लंबी जद्दोजहद के बाद अब आखिरकार वो बात सामने आ गई कि प्रदेश में सरकार कब बनेगी। जी हां शिवसेना ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि महाराष्ट्र कब और किसकी सरकार बनने जा रही है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को साफ कहा है कि महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार का गठन होगा। ये गठन दिसंबर के पहले सप्ताह में हो जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को एक बार फिर ट्वीट किया और ट्वीट के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी अपने आप को भगवान समझने लगी है। दरअसल राउत ने शिवसेना को एनडीए से अलग करने को लेकर अपनी भड़ास निकाली थी।
पवार-सोनिया के बीच मुलाकात आज
बहरहाल शिवसेना नेता संजय राउत का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है जब प्रदेश में लगातार सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। आपको बता दें कि इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शाम पांच बजे मुलाकात करने वाले हैं।
आज शाम को स्पष्ट होगी स्थिति
बताया जा रहा है ये मुलाकात अब शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनाने वाली दिशा में अहम और आखिरी मुलाकात हो सकती है। आज शाम के बाद ये साफ हो जाएगा कि कांग्रेस नई सरकार का हिस्सा बन रही है या नहीं। समर्थन दे रही है या नहीं।
Updated on:
18 Nov 2019 05:43 pm
Published on:
18 Nov 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
