
Congress Party के वरिष्ठ नेताओं की वजह से Rahul Gandhi काम नहीं कर पा रहे हैं।
नई दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस पार्टी ( Congress Party ) में स्थायी नेतृत्व को लेकर कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government ) में सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ( Shivsena Sanjay Raut ) ने गांधी परिवार ( Gandhi Family ) को इस मुद्दे पर नसीहत दी है। संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी पार्टी में सर्वमान्य स्वीकार्यता है। राहुल एक बेहतर विकल्प हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्वयं को मजबूत करना चाहिए, क्योंकि देश को आज एक ताकतवर विपक्ष की जरूरत है। शिवसेना प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनिया गांधी की उम्र बढ़ रही है। मुझे नहीं लगता कि प्रियंका गांधी पूर्णकालिक राजनीति में आएंगी। वहीं कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ नेताओं की वजह से राहुल गांधी काम नहीं कर पा रहे हैं।
शिवसेना के मुख्यपत्र सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने शिवसेना के मुख पत्र में लिखा है कि एक पत्रकार और संपादक के तौर पर मुझे कांग्रेस में कोई गैर गांधी नेता पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नहीं दिखता। संजय राउत ने कहा कि देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। कांग्रेस की एक अखिल भारतीय पहचान है। पार्टी को वर्तमान स्थिति से बाहर आना चाहिए। फिर से काम शुरू करना चाहिए।
शिवसेना प्रवक्ता ने ये बातें कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने को लेकर पैदा हुए हंगामे को लेकर कही हैं। इस चिट्ठी में वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में पूर्ण कालिक, सक्रिय नेतृत्व के साथ ही संगठन में व्यापक बदलाव की बात की थी।
सामना में शिवसेना ने उठाए ये सवाल
बता दें कि शिवसेना ने 'सामना' में प्रकाशित एक संपादकीय में आरोप लगाया है कि कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी राहुल गांधी के नेतृत्व को समाप्त करने की एक साजिश थी।
ये नेता तब कहां थे, जब बीजेपी राहुल गांधी पर तीखे हमले कर रही थी और उनके कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद इन नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने की चुनौती क्यों नहीं ली।
Updated on:
28 Aug 2020 04:04 pm
Published on:
28 Aug 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
