29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय राउत ने महाराष्ट्र राज्यपाल को बुलाया होटल, कहा- आकर देख लें एकसाथ हमारे 162 विधायक

होटल हयात में शाम 7 बजे सभी विधायक होंगे मौजूद। संजय राउत ने ट्वीट कर राज्यपाल को दिया न्योता। भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल, उधेड़बुन शुरू।

2 min read
Google source verification
संजय राउत (फाइल फोटो)

संजय राउत (फाइल फोटो)

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम में अभी-अभी एक बड़ा मोड़ आ गया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बड़ी घोषणा की है। राउत ने कहा है कि सोमवार शाम को होटल हयात में कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सभी 162 विधायकों की परेड होगी। राउत की इस घोषणा से भारतीय जनता पार्टी में खलबली मचना स्वाभाविक है।

BIG BREAKING: अजीत पवार का साथ देने वाले एनसीपी विधायक का बड़ा खुलासा... मच गया हड़कंप... बता दी वो..

राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत ने अभी एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में राउत ने लिखा, "हम सब एक साथ हैं। पहली बार हमारे 162 विधायकों को शाम 7 बजे होटल ग्रैंड हयात में एक साथ देखें। महाराष्ट्र के राज्यपाल आइए और खुद देखिए।"

BIG BREAKING: महाराष्ट्र में भाजपा विधायक ने किया बड़ा खुलासा... शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए पूरी... सरकार बनेगी

इसका मतलब है कि शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा तीनों दलों के नेताओं की मौजूदगी में पार्टी के सभी 162 विधायक होटल में परेड करेंगे। वैसे फिलहाल कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना, तीनों ही पार्टियों ने अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में रोका हुआ है। तीनों ही होटलों में पार्टियां अपने विधायकों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

जाहिर सी बात है राउत की इस घोषणा ने भाजपा खेमे की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा अब अपने अगले कदम के बारे में योजना बनाने में जुट गई है। जबकि भाजपा की ओर से बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या जुटाने के लिए जिन्हें जिम्मेदारी दी गई थी, उनसे भी संपर्क कर वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है।

BIG NEWS: अजीत पवार ने किया सबसे बड़ा खुलासा... इतनी बड़ी घोषणा से महाराष्ट्र में मची सनसनी... पीएम मोदी-शाह ने..

वहीं, राउत की इस घोषणा ने भले ही प्रदेश में अपना शक्ति प्रदर्शन और बहुमत दिखाने की कोशिश की हो, हकीकत तो यह है कि सरकार को बहुमत फ्लोर टेस्ट के दौरान साबित करना होता है। किसी होटल-पार्क आदि जगहों पर भले ही कोई पार्टी अपना बहुमत दिखा दे, लेकिन सत्ताधारी पार्टी को असल बहुमत विधानसभा के भीतर ही सिद्ध करना होता है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सर्वाधिक सीटें जीतने वाली भाजपा सरकार बनाने का दावा इसलिए नहीं कर सकी क्योंकि उसके सहयोगी दल शिवसेना ने ढाई-ढाई वर्ष के लिए बदले जाने वाले मुख्यमंत्री और कैबिनेट में बराबर संख्या की मांग कर दी।

बड़ी खबरः शरद पवार के इस 'बेहद करीबी मित्र' को थी अजीत के कदम की जानकारी!.. अब नजर नहीं आ रहे हैं...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीते 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए गए थे, जिसमें 288 विधानसभा में से भाजपा ने 105 सीटें हासिल की थीं। जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।

Story Loader