
गृहमंत्री अमित शाह
नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharashtra )में इन दिनों बीजेपी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग जारी है। पहले अमित शाह ( Amit Shah ) ने उद्धव सरकार को तीन पहियों वाली ऑटो रिक्शा जैसी सरकार कहा तो अब सामना के जरिए शिवसेना ( Shiv Sena ) ने अमित शाह पर तीखा हमला बोला है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह ने दो दिन पहले कोंकण में दावा किया था कि हमने बीजेपी-शिवसेना के बीच ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनाने का कोई वादा नहीं किया था। ये मैं डंके की चोट पर कहता हूं।
शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना ने कहा है कि आपसे तो कोंकण के भूत भी नहीं डरते। हम जो कहते हैं डंके की चोट पर कहते हैं।
सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, शिवसेना भी जो करती है वह डंके की चोट पर करती है। ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस, राष्ट्रवादी के साथ खुलकर सत्ता स्थापित नहीं की होती।
फडणवीस को भी घेरा
हम छिप-छिपकर अंधेरे में कुछ नहीं करते हैं, जैसा देवेंद्र फडणवीस ने भोर में शपथ लेकर किया था।
गंभीर समस्याओं पर ध्यान दें शाह
शिवसेना ने लिखा, देश के समक्ष कई गंभीर समस्याएं हैं और देश के गृहमंत्री को उन समस्याओं को हल करने की ओर ध्यान देना चाहिए।
Published on:
09 Feb 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
