23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Ajab-Gajab : ‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद…’

- दुकानदार ने लगाया ऐसा गजब का जुगाड़, ग्राहक तक हैरान

2 min read
Google source verification
mp_ajab_gajab.png

छिंदवाड़ा। कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ के नाम से प्रसिद्ध छिंदवाडा शहर की एक दुकान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां दुकानदार द्वारा एक ऐसी जुगत लगाई गई है, किस जिसके बाद उससे सामाना उधार ले जानें वालों की संख्या में कमी आ गई है।

सामान्यत: तो आपने भी कई तरह के विचार या कोट्स पढे होंगे, लेकिन यहां एक शहर में लिखा एक कोट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, आपको बता दें कि ऐसे में इस चुनावी साल 2023 राजनैतिक पारे में वृद्धि के बीच शहर के एक दुकान की सोशल मीडिया सहित सियासी गलियारों में अत्यधिक चर्चा का विषय बनी हुई है। कारण है इस दुकान में लगा एक विशेष पोस्टर...

दरअसल दुकानों में आपने भी आज नगद कल उधार, उधार प्रेम की कैची है,उधार मांगकर शर्मिंदा नही करें- जैसे कई पोस्टर लगे देखें होंगे। ऐसे में छिंदवाड़ा की एक दुकान में जो किकरबला चैक पर स्थित है जिसका नाम है हुसैन पैलेस एंड डेली नीडस में लगा पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के चलते चर्चा का विषय गना हुआ है।

आपको बता दें कि यहां 30वर्षीय मोहम्मद हुसैन ने हुसैन पैलेस नामक अपनी दुकान में एक पोस्टर लगाया है, जिसमें यह लिखा गया है कि 1 जनवरी 2023 से उधारी बंद है। जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है, तब तक के लिए उधारी बंद है। पिछले 5वर्ष से ज्यादा समय से शहर के करबला चैक निवासी मोहम्मद हुसैन अपनी इस पैतृक दुकान को चला रहे हैं।

इस पोस्टर के संबंध में मोहम्मद हुसैन का कहना है कि दुकान में पहले ज्यादा ही उधारी होती थी, जो करीब हर रोज के हिसाब से औसतन 500से 700रुपए की थी, जबकि हर रोज धंधा केवल दो हजार रूपये का होता था, ऐेसे में उधारी के कारण ये हमें केवल 13सौ से 15सौ के बीच हर रोज का धंधा मिल पाता था। वहीं सही समय पर उधारी की वसूली न हो पाने की कारण हमें आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। इन्हीं सब परेशानियों को को देखते हुए मैंने यह पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा हुआ है कि 1 जनवरी 2023 से उधारी बंद है। जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है, तब तक के लिए उधारी बंद है। पोस्टर को लगाने के बाद से दुकान में उधारी बिलकुल बंद हो चुकी है और अब नगद में पूरा धंधा हो रहा है।