25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDU ने Shyam Rajak को दिखाया बाहर का रास्ता, अब विधायक ने लिया यह बड़ा फैसला

श्याम रजक ( Shyam Rajak ) को मंत्री पद और JDU से बाहर निकाला गया श्याम रजक ने विधायकी पद से दिया इस्तीफा RJD में आज शामिल हो सकते हैं श्याम रजक

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Aug 17, 2020

Shyam Rajak May Be Join RJD

श्याम रजक मे आरजेडी में शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली। एक तरफ बिहार में कोरोना वायरस ( coronavirus in Bihar ) और बाढ़ (Flood in Bihar) का कहर जारी है। वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव ( Vidhan Sabha Chunav ) से पहले सियासी सरगर्मी ज्यादा तेज हो गई है। JDU से निकाले जाने के बाद विधायक श्याम रजक ( Shyam Rajak ) ने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है। अब चर्चा ये है कि वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम रजक काफी समय से RJD से संपर्क में हैं।

RJD में शामिल होंगे श्याम रजक!

दरअसल, चर्चा ये था कि श्याम रजक (Shyam Rajak) जेडीयू (JDU) छोड़कर आरजेडी (RJD) में शामिल होने वाले है। लेकिन, उससे पहले जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें मंत्री पद और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। रविवार को ही राज्यपाल फागु चौहान ( Fagu Chauhan ) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अनुशंसा पर अपनी मुहर लगा दी थी। वहीं, श्याम रजक ने आज विधानसभा स्पीकर विजय चौधारी ( Vijay Choudhary ) को अपनी इस्तीफा दिया है। कहा जा रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें श्याम रजक ( Shyam Rajak ) आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि श्याम रजक जेडीयू में काफी समय से थे। वर्तमान में वह नीतीश सरकार ( Nitish Government ) में उद्योग मंत्री थे। पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ भी थी।

बिहार में सियासी उफान चरम पर

इधर, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ( Vashishtha Narayan ) ने कहा कि श्याम रजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यहां आपको बता दें कि श्याम रजक एक समय में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेहद करीबी माने जाते थे। राबड़ी सरकार में भी वह मंत्री थे। वर्तमान में वह फुलवारी विधानसभा से विधायक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेडीयू में श्याम रजक अपनी अनदेखी से काफी नाराज चल रहे थे। लिहाजा, उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। यहां आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कहा जा रहा है कि कई नेता आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल होने वाले हैं। वहीं, जेडीयू और LJP के बीच खींचतान जारी है। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश सराकर पर निशाना साध रहे हैं। चर्चा यहां तक है कि गठबंधन पर भी इसका असर पड़ सकता है। इस मामले को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चिराग पासवान ने हाल ही में जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव से भी बंद कमरे में मुलाकात की थी।