23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहनावे पर टिप्पणी से स्‍मृति ईरानी नाराज, बोली- फुटवियर से नहीं, काम से हो मूल्यांकन

स्मृति ने कहा है कि किसी का भा मूल्यांकन उसकी वेश-भूषा से नहीं, बल्कि के काम से किया जाना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

May 27, 2018

smriti Irani

पहनावे पर टिप्पणी से स्‍मृति ईरानी नाराज, बोली- फुटवियर से नहीं, काम से हो मूल्यांकन

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने उनके पहवाने पर की गई टिप्प्णी का करारा जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि उनकी पहचान उनका काम है, न कि उनके फुटवियर या पहनावा। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बात कर रही स्मृति ने कहा है कि किसी का मूल्यांकन उसकी वेश-भूषा से नहीं, बल्कि के काम से किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कपड़ा और फैशन इंडस्ट्री को एक समान बढ़ावा देने की बात कही। स्मृति ने कहा कि कपड़ा उद्योग को लेकर लोगों का नजरिया अलग-अलग है।

नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया जाएगा 6800 करोड़ रुपये का मुआवजा

अब अच्छे सूट की तारीफ के दिन गए

स्मृति ने कहा कि भारत में पहनावा अब प्रयोगात्मक रूप ले चुका है। कपड़े को लेकर नित नए प्रयोग सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोगों के पास अच्छा सूट होने पर तारीफ की जाती थी। अब तो पुरुष पहनावे को लेकर अधिक सजग हो गए हैं। हालांकि अभी भी महिलाएं पहनावे को लेकर सजगता में पुरुषों से आगे हैं।

साइबर क्रिमनल्स के निशाने पर आई भाजपा, नाम का इस्तेमाल कर बनाई पॉर्न वेबसाइट

पहले भी घट चुकी घटना

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री को अश्लील इशारे करने वाले डीयू छात्रों को पुलिस ने गिफतार कर लिया था। यह घटना एक अप्रैल 2017 को उस समय घटी थी, जब स्मृति दिल्ली एयरपोर्ट से अपने सरकारी आवास पर लौट रही थी। आरोप पत्र के अनुसार घटना वाले दिन रात को दिल्ली युनिवर्सिटी के चार छात्रों ने स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा किया था। ये चारों छात्र शराब के नशे थे। इन छात्रों ने केन्द्रीय मंत्री की कार का पीछा करते हुए उनको गंदे इशारे भी किए। ये चारों युवक हरियाणा नंबर की एक कार में सवार थे और उन्होंने म्यांमार दूतावास के पास से मंत्री का पीछा करना शुरू कर दिया था।